Monday, September 27, 2010

जबसे कोमन वेल्थ खेलों के घपले जनता के सामने आये हैं सरकार बड़ी खुश है कि चलो जनता का ध्यान कंही तो लगा वर्ना रोज़ वही गरीबी ,भूक मरी , सड़ता अनाज ,बेरोज़गारी , आबादी, कोर्ट , नक्सल, आतंकवादी ,कश्मीर ,पाकिस्तान ,लोख्सभा , बिल ,मंजूरी. पेट्रोल के दाम ,सब्जी के दाम ,टेक्स में बढोतरी ,महगाई , मंदिर-मस्जिद ,किसानो की आत्म हत्याएं...बिजली ,बाढ़ पानी आदि इत्यादि कितने मोर्चे खुले थे अब बस एक कोमन वेल्थ खेल ....सब इसके बुराई करो कुछ तारीफ करो इनके कामयाब होते ही देश की सारी समस्याएँ खत्म ...संसेक्स बढ़ता रहे बस ....

2 comments:

ओशो रजनीश said...

बढ़िया प्रस्तुति .......

जाने काशी के बारे में और अपने विचार दे :-
काशी - हिन्दू तीर्थ या गहरी आस्था....

RockStar said...

wish u a very very haapy diwali and new year